एशियाई बाजारों के नकारात्मक रुख और वित्तीय शेयरों के बिकवाली के दबाव में आने से घरेलू शेयर बाजार फिसल गए। बीएसई सेंसेक्स 143 अंक लुढ़क कर बंद हो गया।


मुंबई (पीटीआई)। शुक्रवार को कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 143.36 अंक या 0.39 प्रतिशत नीचे 36,594.33 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 45.40 अंक या 0.42 प्रतिशत फिसल कर 10,768.05 अंक पर बंद हुआ। एक्सिस बैंक टाॅप लूजर रहा। कारोबार के दौरान इसके शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा ढह गए। इसके बाद लूजर की सूची में इंडसइंड बैंक, टाइटन, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे।रिलायंस इंडस्ट्रीज टाॅप गेनर


दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, एचयूएल, भारती एयरटेल और टीसीएस कंपनियों के शेयर अपनी बढ़त बरकरार रखने में कामयाब रहे और टाॅप गेनर की लिस्ट में शामिल रहे। कारोबारियों के मुताबिक, अन्य एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख की वजह से घरेलू बाजार ढह गए। कोविड-19 में ताजा उछाल से निवेशकों का भरोसा डिगा और शेयर बाजार भरभरा गए। इनवेस्टर्स को लगता है कि कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था की स्थिति में जल्दी सुधार की गुंजाईश नहीं दिख रही। दुनिया में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 1.22 करोड़ के पार पहुंच गए हैं।कच्चे तेल की कीमत गिरी

वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या भी 5.54 लाख से ज्यादा हो गई है। भारत में कोविड-19 के संक्रमण की संख्या बढ़कर 7.93 पहुंच गई है और इससे होने वाले मौत का आंकड़ा 21,604 पहुंच गया है। शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। हालांकि यूरोपीय बाजारों में शुरुआती रुझान पाॅजिटिव रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमतें 2.08 प्रतिशत फिसल कर 41.47 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh