शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 120 अंक फिसल कर बंद हुआ। ग्लोबल स्तर पर नकारात्मक रुख की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज एसबीआई एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी में बिकवाली से इंडेक्स में गिरावट आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 123.53 अंक या 0.23 प्रतिशत नीचे 52,852.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी 31.60 अंक या 0.20 प्रतिशत फिसल कर 15,824.45 अंक के नीचे आ गया। सेंसेक्स पैक में एसबीआई टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व टाॅप गेनरबिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एलएंडटी, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक तथा एचडीएफसी रहे। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा, टाइटन, टाटा स्टील तथा कोटक बैंक बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे।एशियाई बाजारों में गिरावट से बाजार प्रभावित


आनंद राठी शेयर एंड स्टाॅक ब्रोकर्स में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि एशियाई बाजारों से नकारात्मक रुख के कारण घरेलू बाजार थोड़े नीचे लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। चीन के टेक तथा एजुकेशन शेयरों के फिसलने तथा सिंगापुर के जून माह के मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट में 3 प्रतिशत की गिरावट से बाजार प्रभावित रहा।एफआईआई ने 163.31 करोड़ रुपये के बेचे शेयर

मुद्र बाजार में अमेरिकी डाॅलर की तुलना में रुपया 2 पैसे कमजोर रहा। एक डाॅलर की कीमत 74.42 रुपये रही। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेश संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शेयर बाजार में शुक्रवार को 163.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।कच्चा तेल 73.85 डाॅलर प्रति बैरलएशिया में शंघाई, हांगकांग तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे नुकसान में किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.34 प्रतिशत नीचे 73.85 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh