लगातार 10 दिनों की बढ़त के बाद ग्लोबल बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 1066.33 अंक लुढ़क गया। जबरदस्त बिकवाली के दबाव में निवेशकों के 3.25 लाख करोड़ रुपये डूब गए।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,066.33 अंक या 2.61 प्रतिशत फिसल कर 39,728.41 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 290.70 अंक या 2.43 प्रतिशत लुढ़क कर 11,680.35 अंक के स्तर पर आ गए। अमेरिका में चुनाव से पहले आर्थिक पैकेज की उम्मीद खत्म होने की वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में नुकसान के साथ कारोबार हुआ।बीएसई सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस टाॅप लूजरकोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए यूरोप में दूसरे दौर के लाॅकडाउन से यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट रही। एशियन पेंट्स को छोड़ कर सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। एशियन पेंट्स 0.32 प्रतिशत के मामूली उछाल के साथ बंद हुए। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 4.68 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।पूंजीकरण में 157.31 लाख करोड़ रुपये की कमी


इसके बाद लूजर लिस्ट में टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक के शेयर शामिल रहे। बृहस्पतिवार को शेयर बाजार की गिरावट की वजह से निवेशकों के 3.25 लाख कराेड़ रुपये का नुकसान हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की बाजार पूंजीकरण में 157.31 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई।

कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 42.38 डाॅलर प्रति बैरलशंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार 2 प्रतिशत तक के नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार 3 प्रतिशत तक के नुकसान के साथ खुले। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.17 प्रतिशत नीचे 42.38 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ। मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे फिसल गया। एक डाॅलर की कीमत 73.36 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh