कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर भारत में चल रहे तीन सप्ताह के लाॅकडाउन का असर कम करने के लिए सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा की है। इससे शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन भी बढ़त जारी रही। सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 1411 अंक उछल कर बंद हुआ।

मुंबई (पीटीआई) तेजी से रिकवरी करते हुए लगातार तीसरे दिन बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 1,411 अंक उछल गया। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की ताकि 21 दिन बंद रहने वाले देश में लोगों को राहत मिल सके। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,410.99 अंक या 4.94 प्रतिशत उछल कर 29,946.77 अंक पर बंद हुआ।

इंडसइंड टाॅप गेनर और मारुति सुजुकी टाॅप लूजर

इसी तरह एनएसई निफ्टी 323.60 अंक या 3.89 प्रतिशत उछल कर 8,641.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप गेनर रहा। इसमें 46 प्रतिशत की तेजी दिखी। गेनर लिस्ट में भारती एयरटेल, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा, बजाज ऑटो, एचयूएल और एचडीएफसी शामिल रहे। इनमें 10 प्रतिशत की तेजी रही। दूसरी ओर मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, सन फर्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज टाॅप लूजर की लिस्ट में रहे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh