सेंसेक्स सोमवार को 879 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 245.85 अंक या 2.57 प्रतिशत बढ़कर 9826.15 पर बंद हुआ।

मुंबई (पीटीआई) सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी ट्विंस और टीसीएस के शेयरों में निवेशकों ने जमकर अपना भरोसा जताया। इसके चलते, सेंसेक्स सोमवार को 879 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। दिन के दौरान 1,250 अंक ऊपर उठने के बाद, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 879.42 अंक या 2.57 प्रतिशत बढ़कर 33,303.52 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 245.85 अंक या 2.57 प्रतिशत बढ़कर 9,826.15 पर बंद हुआ।

बजाज फाइनेंस रहा टॉप गेनर

सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस 11 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा, इसके बाद टाइटन, टाटा स्टील, एसबीआई, एमएंडएम, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स भी लाभार्थियों में एक रहे। दूसरी ओर, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट पिछड़ गए। आनंद राठी में हेड- इक्विटी रिसर्च (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि भारतीय बाजारों ने एशियाई बाजार के साथियों और 'अनलॉक -1' की भावुक सकारात्मक खबर के बाद सप्ताह की शुरुआत की और अर्थव्यवस्था की उम्मीदें धीरे-धीरे खुल रही हैं।

Posted By: Mukul Kumar