रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त के कारण सेंसेक्स ने बुधवार को 622 अंक की बढ़त दर्ज की। वहीं एनएसई निफ्टी 187.45 अंक या 2.11 प्रतिशत बढ़कर 9066.55 पर बंद हुआ।

मुंबई (पीटीआई) वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के बावजूद एचडीएफसी ट्विंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त के कारण सेंसेक्स ने बुधवार को 622 अंक की बढ़त दर्ज की। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 622.44 अंक या 2.06 प्रतिशत बढ़कर 30,818.61 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 187.45 अंक या 2.11 प्रतिशत बढ़कर 9,066.55 पर बंद हुआ। अगर पिछले सत्र की बात करें तो सेंसेक्स मंगलवार को 167.19 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 30,196.17 पर बंद हुआ था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 55.85 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,879.10 पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी रहा टॉप गेनर

सेंसेक्स में एचडीएफसी टॉप गेनर रहा, जो 5 फीसदी से अधिक फायदे में रहा, इसके बाद एमएंडएम, एलएंडटी, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा के शेयर्स लाभार्थियों में एक रहे। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स काफी पीछे रहे। हालांकि स्टॉक-स्पेसिफिक एक्शन ने बेंचमार्क को उच्च स्तर पर पहुंचा दिया, देश में कोरोना वायरस मामलों की बढ़ती संख्या के बीच विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान जारी रखा।

Posted By: Mukul Kumar