बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 323 अंक फिसल कर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने आर्थिक सुधारों को लेकर आशंका जताई है। इससे दुनिया भर के शेयर बाजार लड़खड़ा गए हैं। घरेलू शेयर बाजार में इंडेक्स के प्रमुख शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के बिकवाली के दबाव में आ जाने से सेंसेक्स लड़खड़ा गया।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 323 अंक या 0.82 प्रतिशत लुढ़क कर 38,979.85 अंक के स्तर पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी भी 88.45 अंक या 0.76 प्रतिशत फिसल कर 11,516.10 के स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।एचसीएलटेक के शेयर टाॅप गेनरइसके बाद इस सूची में पावरग्रिड, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और सनफार्मा के शेयर शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर बिकवाली के दबाव के बावजूद एचसीएलटेक, इनफोसिस और मारुति के शेयर लाभ कमाने में कामयाब रहे और इनके शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, यूएस फेडरल रिजर्व ने संकेत दिए हैं कि 2023 तक वह ब्याज दरों को शून्य के नजदीक ही रखेगा।कच्चा तेल 42.11 डाॅलर प्रति बैरल
साथ ही उसने जता दिया कि वह अतिरिक्त आर्थिक मदद नहीं देने जा रहा है। ऐसे में दुनिया भर के बाजार लड़खड़ा गए और निवेशकों ने बिकवाली शुरू कर दी। ऐसे में घरेलू बाजार भी इसकी चपेट में आ गया। शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के बाजार बिकवाली के दबाव में बड़े नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार भी निगेटिव नोट के साथ खुले। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत फिस कर 42.11 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh