रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में जोरदार मुनाफावसूली के कारण घरेलू शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गई। शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स बुधवार 422 अंक फिसल गया।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 421.82 अंक या 1.10 प्रतिशत नीचे 38,071.13 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 97.70 अंक या 0.86 प्रतिशत फिसल कर 11,202.85 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी लूजर साबित हुई। इसके शेयर चार प्रतिशत तक फिसल गए। इसके बाद लूजर लिस्ट में नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, मारुति और टेक महिंद्रा कंपनियों के शेयर शामिल रहे।इंडसइंड बैंक रहा टाॅप गेनर


दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी और एसबीआई कंपनियों के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। इन शेयरों में खरीदारी हुई जिससे की वजह से इन कंपनियों के शेयर टाॅप गेनर लिस्ट में अपनी जगह बना सके। कारोबारियों के मुताबिक, कुछ शेयरों में मुनाफावसूली के कारण घरेलू बाजार में गिरावट देखी गई। फेडरल रिजर्व पाॅलिसी की वजह से भी निवेशक सावधान थे। बुधवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक दिन में 48,513 नये मामले सामने आए।कोविड-19 संकट से चिंता

अब तक देश में 15 लाख से ज्यादा लाेग संक्रमित हो चुके हैं, इस चिंता में भी निवेशकों ने प्राॅफिट बुकिंग की जिससे बाजार ने गोते लगाए। इस बीच शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो के शेयर बाजार में नुकसान के साथ कारोबार खत्म हुआ। यूरोपी बाजारों में शुरुआती रुझान मिलाजुला रहा। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 44.17 डाॅलर प्रति बैरल पर हुआ। मुद्रा बाजार में रुपया 4 पैसे मजबूत रहा। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 74.80 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh