घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 433 अंक फिसल कर बंद हुआ। ग्लोबल स्तर पर बिकवाली के बीच बैंकिंग उपभोक्ता और ऑटो शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आ गई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को कारोबार के उच्च स्तर से 663 अंक नीचे आने के बाद 433.15 अंक या 1.13 प्रतिशत फिसल कर 37,877.34 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 122.05 अंक या 1.08 प्रतिशत लुढ़क कर 11,178.40 अंक पर आ गया। सेंसेक्स पैक मं एक्सिस बैंक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में करीब 3 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई।यूरोपीय बाजार में गिरावटइसके बाद एसबीआई, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। दूसरी ओर सनफार्मा, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाइटन और इनफोसिस के शेयर बिकवाली के दबाव में भी मुनाफा कमाने में कामयाब रहे। कारोबारियों के मुताबिक, पहले सत्र में सकारात्मक रुख होने के बावजूद बाजार ने यू टर्न ले लिया। इसकी मुख्य वजह यूरोपीय बाजारों में भारी गिरावट को बताया जा रहा है।कच्चे तेल के भाव फिसले
पेरिस, फ्रैंकफर्ट और लंदन में शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में ही 2 तक फिसल गए। हांगकांग और सियोल के शेयर बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए जबकि शंघाई और टोक्यो के बाजार में सौदे लाभ के साथ खत्म हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड के भाव 0.65 प्रतिशत तक नीचे आ गए। एक बैरल कच्चे तेल की कीमत 44.67 डाॅलर रही। मुद्रा बाजार में 6 पैसे कमजोर रहा। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 74.90 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh