लगातार तीन सत्रों की तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को 487 अंक फिसल कर बंद हुआ। इंडेक्स में गिरावट की वजह से फाइनेंशियल और ऑटो शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान 1,283 अंकों का भारी उतार-चढ़ाव के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 487.43 अंक या 0.95 प्रतिशत फिसल कर 50,792.08 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 143.85 अंक या 0.95 प्रतिशत नीचे 15,030.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजर बजाज ऑटो रहा। इसके शेयरों में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके बाद नुकसान के साथ बंद हाेने वाले शेयरों में मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल रहे।कच्चा तेल 69.57 डाॅलर प्रति बैरल
दूसरी ओर पावरग्रिड, ओएनजीसी, टाइटन और इनफोसिस के शेयर बिकवाली के दबाव में भी लाभ के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में शांघाई, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ बंद हुए। वहीं हांगकांग के शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ हुए। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.09 प्रतिशत नीचे 69.57 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh