वित्तीय शेयरों में जबरदस्त बिकवाली के कारण सोमवार को बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 552 अंक फिसल गय। बाजार पर कोरोना वायरस से संक्रमण के दूसरी लहर डर साफ दिख रहा था।

मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स दिन के कारोबार के दौरान 857 अंकों का गोता लगाने के बाद 552.09 अंक या 1.63 प्रतिशत फिसलकर 33,228.80 अंक के स्तर पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 159.20 अंक या 1.60 प्रतिशत फिसल कर 9,813.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। बिकवाली के दबाव में इसके शेयर करीब 7 प्रतिशत तक लुढ़क गए।

इंडसइंड बैंक के बाद एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट

सेंसेक्स के टाॅप लूजर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक के बाद एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे। इन कंपनियों के शेयर भारी बिकवाली में टूट गए। दूसरी ओर टाॅप गेनर लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, सनफार्मा और ओएनजीसी शामिल रहे। इन कंपनियों के शेयर बाजार की गिरावट में भी अपनी बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहे और हरे निशान के साथ बंद हुए।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का दिखा ग्लाेबल असर

इक्विटी रिसर्च के नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर बाजारों में नकारात्मक रुख रहा। दुनिया भर के बाजारों में ऐसा रुख कोरोना वायरस से संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका के करण है। ऐसे संकेत मिले हैं कि जानलेवा वायरस चीन और अमेरिका में दोबारा से लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है। इसके डर से निवेशकों में डर का माहौल है। वे धड़ाधड़ बिकवाली कर रहे हैं। कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में 79 लाख लोग संक्रमित और 4.33 लाख लोग मर चुके हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh