शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बृहस्पतिवार को भारी मुनाफावसूली के दबाव में आकर 580 अंक फिसल गया। ग्लोबल शेयर मार्केट से कमजोर रुख से भी बाजार प्रभावित हुआ।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान इंट्रा डे का रिकाॅर्ड स्तर 44,230 छूने के बाद सेंसेक्स में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 580.09 अंक या 1.31 प्रतिशत नीचे 43,599.96 अंक के स्तर पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 12,963 अंक के इंट्रा डे का रिकाॅर्ड स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद निफ्टी 166.55 अंक या 1.29 प्रतिशत फिसल कर 12,771.70 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ।एसबीआई सेंसेक्स पैक में टाॅप लूजरसेंसेक्स पैक में एसबीआई टाॅप लूजर रहा। कारोबार के दौरान इसके शेयर 5 प्रतिशत के करीब टूट गए। इसके बाद एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। दूसरी ओर पावरग्रिड, आईटीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील और टाइटन के शेयर बिकवाली के दबाव से इतर लाभ कमाने में कामयाब रहे और हरे निशान के साथ बंद हुए।


तेजी से मुनाफावसूली का था अंदेशा

रिलायंस सिक्योरिटीज के इंस्टीट्यूशनल बिजनेस हेड अर्जुन यश महाजन ने कहा कि न्यूयाॅर्क के पब्लिक स्कूल सिस्टम बंद होने से आर्थिक प्रतिबंध के डर से शेयर बाजारों में चौतरफा मुनाफावसूली हावी हो गई है। इससे घरेलू बाजार में भी गिरावट रही। नवंबर के शुरुआत में बाजार में बड़ी तेजी से पहले से ही मुनाफावसूली के कयास लगाए जा रहे थे। वित्तीय शेयरों में तेज सुधार देखने को मिला, जिससे बाजार प्रभावित हुआ।कच्चा तेल 44.05 डाॅलर प्रति बैरलएशियाई बाजारों में हांगकांग और सियोल के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए जबकि शंघाई और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजार बड़े नुकसान के साथ खुले। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.65 प्रतिशत फिसल कर 44.05 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh