लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 667 अंक लुढ़क गया। कोविड-19 की चिंता में निवेशकों ने जमकर बिकवाली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज एचडीएफसी और कोटक बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में आ गए।


मुंबई (पीटीआई)। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 20 पैसा टूट गया। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 75 रुपये रही। बीएसई सेंसेक्स 667.29 अंक या 1.77 प्रतिशत फिसल कर 36,939.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी 181.85 अंक या 1.64 प्रतिशत लुढ़क कर 10,891.60 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में कोटक बैंक टाॅप लूजर रहा। बिकवाली के दबाव में इसके शेयर 4 प्रतिशत तक टूट गए।टाइटन और एचसीएल टेक रहे टाॅप गेनर


इसके बाद लूजर लिस्ट में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर टाइटन, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, एलएंडटी और एसबीआई के शेयर बढ़त बनाने में कामयाब रहे और इन कंपनियों के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, आरआईएल और दोनों एचडीएफसी शेयरों में खूब बिकवाली हुई। इसकी वजह से घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक नीचे आ गए। दूसरी ओर कोविड-19 की चिंता में विदेशी निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली करने से भी हालात खराब हुए।इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल फिसला

दुनिया भर में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 1.8 करोड़ के पार चला गया है। जबकि देश में यह आंकड़ा 18 लाख पार कर चुका है। शंघाई, टोक्यो और सियोल के बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग के बाजार में कारोबार लाल निशान के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में सौदे सकारात्मक रुख के साथ हुए। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल ब्रेंट क्रूड के भाव 0.69 प्रतिशत नीचे 43.22 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh