घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 938 अंक लुढ़क कर 47500 अंक के नीचे आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी भी 14000 के स्तर से नीचे आकर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 700 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।


मुंबई (पीटीआई)। सेंसेक्स लगताार चौथे दिन फिसल कर बुधवार को 937.66 अंक या 1.94 प्रतिशत फिसल कर 47,409.93 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 2,382.19 अंक या 4.78 प्रतिशत नीचे आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी बुधवार को 271.40 अंक या 1.91 प्रतिशत नीचे लुढ़क कर 13,967.50 अंक के स्तर पर आ गया। पिछले चार कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद 50 शेयरों वाला सूचकांक 677.20 अंक या 4.62 प्रतिशत नीचे आ चुका है।एक्सिस बैंक टाॅप लूजर, मुनाफावसूली से प्रभावित बाजार


सेंसेक्स चार्ट में एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, डाॅ. रेड्डीज, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में शामिल 24 शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए जबकि 6 शेयर लाभ कमाकर हरे निशान के साथ बंद हुए। विश्लेषकों ने कहा कि आम बजट से पहले निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं। इस बीच फ्यूचर एंड ऑप्शन एक्सपायरी की वजह से भी बाजार प्रभावित हो रहा है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने सोमवार को भारतीय शेयर बाजार से 765.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 55.87 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला असर देखने को मिला। ऐसा तब हुआ जब वाॅल स्ट्रीट अपने रिकाॅर्ड स्तर से नीचे आ गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.41 प्रतिशत तेजी के साथ 55.87 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ। मुद्रा बाजार के स्तर पर देखें तो अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत हुआ। एक डाॅलर की कीमत 72.92 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh