कोरोना वायरस से ग्लोबल इकोनाॅमी में मंदी की आशंका ने घरेलू शेयर बाजार को भी अपनी चपेट में लिया और भारी बिकवाली के दबाव में बीएसई सेंसेक्स 3000 अंकों के करीब लुढ़क गया। लोवर सर्किट लगने की वजह से 45 मिनट तक बाजार में कारोबार भी बंद रहा लेकिन भरोसा लाैटने पर सेंसेक्स ने 5380 अंकों की जबरदस्त रिकवरी की।

मुंबई (पीटीआई) भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स ने तेज रिकवरी करते हुए 1,325.34 अंकों की छलांग लगाई। निफ्टी भी अपने 9,900 अंक को फिर से पाने में कामयाब रहा। शुरुआती कारोबार में मंदड़ियों के हावी रहने से बाजार जमकर बिकवाली हुई। कोरोना वायरस के डर से मंदी की आशंका ने बाजार की हवा निकाल दी थी।

लोवर सर्किट लगने से 45 मिनट के लिए कारोबार रहा बंद

बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर बिकवाली के दबाव में प्रमुख सूचकांक 10 प्रतिशत तक लुढ़क गये और लोवर सर्किट लगने से 45 मिनट के लिए कारोबार बंद कर दिया गया। बाजार में सामान्य काम करीब 1030 बजे शुरू किया गया। इससे पहले जनवरी 2008 में सर्किट लगने के कारण बाजार में कारोबार रोका गया था।

बाजार में लौटा भरोसा, सेंसेक्स में 5380 अंकों की रिकवरी

बिकवाली के दबाव में बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 29,388.97 अंक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। नियामक और सरकारी आश्वासन के बाद बाजार में एक बार फिर से भरोसा लौटा और सेंसेक्स ने 5,380 अंकों की तेज रिकवरी की। अंत में बीएसई सेंसेक्स 1,325.34 अंकों की बढ़त के साथ 34,103.48 अंक पर बंद हुआ।

एसबीआई के शेयरों में दर्ज हुई 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी

इसी तरह एनएसई निफ्टी 365.05 अंक चढ़ कर 9,955.20 पर बंद हुआ। शुक्रवार को कारोबार के दौरान यह 8,555.15 अंक के नीचले स्तर पर आ गया था। सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में एसबीआई टाॅप गेनर रहा। इसमें करीब 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

नेस्ले इंडिया रहा सेंसेक्स में सबसे बड़ा लूजर

सेंसेक्स की टाॅप गेनर लिस्ट में एसबीआई के बाद टाटा स्टील, एचडीएफसी, सनफर्मा, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, एचयूएल, हीरो मोटर काॅर्प और एचसीएल टेक टाॅप लूजर रहे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh