शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 300 अंक फिसल गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज एचडीएफसी और मारुति के शेयरों के बिकवाली के दबाव में आने की वजह से बाजार भराभरा गया। एशियसाई बाजारों से नकारात्मक रुख की वजह से भी बाजार पर असर पड़ा।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 300.06 अंक या 0.79 प्रतिशत लुढ़क कर 37,734.08 अंक के स्तर पर आ गए। एनएसई निफ्टी 96.90 अंक या 0.86 प्रतिशत फिसल कर 11,153.65 अंक के स्तर से नीचे आकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में मारुति सबसे बड़ा लूजर रहा। इसके शेयरों में करीब 3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद लूजर लिस्ट में एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी के शेयर शामिल रहे।सेंसेक्स में एचसीएल टेक टाॅप गेनर


दूसरी ओर एचसीएल टेक, टीसीएस, सन फार्मा और टेक महिंद्रा के शेयर बिकवाली के दबाव के बावजूद लाभ कमाने में कामयाब रहे और हरे निशान के साथ बंद हुए। आनंद राठी में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा। कोविड-19 मामलों में तेजी की वजह से ताजा प्रतिबंधों के चलते बाजारों में डर की वजह से बिकवाली चल रही है। अर्थव्यवस्था पहले से ही प्रभावित चल रही है।कच्चा तेल 41.98 डाॅलर प्रति बैरल

दोपहर बाद बाजार में थोड़ा सुधार देखने को मिली लेकिन एक बार बिकवाली हावी होने की वजह से बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए। शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजार नुकसान के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ खुले। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 1.30 प्रतिशत तेजी के साथ 41.98 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी डाॅलर की तुलना में रुपया 20 पैसे कमजोर हो गया। एक डाॅलर की कीमत 73.58 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh