ग्लोबल लेवल पर नकारात्मक रुख और वित्तीय शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 335 अंक फिसल कर बंद हुआ।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 335.06 अंक या 0.88 प्रतिशत लुढ़क कर 37,736.07 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 100.70 अंक या 0.90 प्रतिशत फिसल कर 11,102.15 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एसबीआई, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल कंपनियों के शेयर शामिल थे।सेंसेक्स पैक मं सनफार्मा टाॅप गेनर


दूसरी ओर सनफार्मा, मारुति, इनफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनियों के शेयर टाॅप गेनर की सूची में शामिल रहे। आनंद राठी में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी के मुताबिक, ग्लोबल स्तर पर मिलेजुले रुख और अमेरिकी फेडरल की दरों को होल्ड पर रखने के बीच भारतीय शेयर बाजार उछाल के साथ खुले। हालांकि दोपहर के सत्र के दौरान वित्तीय कंपनियों के कर्ज बढ़ने की चिंता में बाजार ने अपनी बढ़त खो दी।

कच्चा तेल 1.27 प्रतिशत फिसला

बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में बिकवाली हावी हो गई। कारोबारियों का कहना था कि जुलाई सौदों की एक्सपाइरी होने के वजह से भी बाजार में गिरावट देखने को मिला। शंघाई, हांगकांग और टोक्यो के बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए जबकि सियोल के बाजारों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों के शुरुआती सौदे नुकसान के साथ हुए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का कारोबार 1.27 प्रतिशत नीचे 43.53 डाॅलर प्रति बैरल पर हुआ। मुद्रा बाजार में रुपया 4 पैसे गिर गया। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 74.84 रुपये रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh