लगातार चार सत्रों की तेजी के बाद शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 341 अंक फिसल कर बंद हुआ। नकारात्मक ग्लोबल रुख की वजह से एचडीएफसी एचडीएफसी बैंक कोटक बैंक तथा टीसीएस में जबरदस्त बिकवाली रही। इससे इंडेक्स में कमजोरी रही।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 340.60 अंक या 0.69 फिसल कर 49,161.81 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 91.60 अंक या 0.61 प्रतिशत लुढ़क कर 14,850.75 अंक पर आ गया। सेंसेक्स पैक में कोटक बैंक टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट आई।सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी टाॅप गेनरबिकवाली के दबाव में टूटकर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एचयूएल तथा टाइटन रहे। दूसरी ओर एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावरग्रिड, सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट तथा एसबीआई के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।कच्चा तेल 67.87 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में हांगकांग, टोक्यो तथा सियोल के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए जबकि शंघाई के शेयर बाजार में कारोबार लाभ के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे बड़े नुकसान के साथ किए गए। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.66 फिसल कर 67.87 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Posted By: Satyendra Kumar Singh