शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 396 अंक फिसल कर बंद हुआ। ग्लोबल स्तर पर शेयर बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज आईसीआईसीआई बैंक तथा एसबीआई में जबरदस्त बिकवाली की वजह से इंडेक्स में गिरावट आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 396.34 अंक या 0.65 प्रतिशत लुढ़क कर 60,322.37 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 110.25 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरावट के साथ 17,999.20 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में रिलायंस इंडस्ट्रीज टाॅप लूजर रहा। इसका शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा फिसल कर बंद हुआ।मारुति सेंसेक्स पैक में टाॅप गेनरबिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी तथा सनफार्मा रहे। वहीं दूसरी ओर बिकवाली के दबाव के बावजूद मारुति, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इनफोसिस तथा बजाज फिनसर्व के शेयर मुनाफा कमाने में कामयाब रहे तथा हरे निशान के साथ बंद हुए।घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव
एलकेपी सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि कुछ कंपनियां महंगाई के दबाव में कीमतों में बढ़ोतरी करने पर मजबूर हुई हैं। इसकी वजह से मांग में कमी आई है। मंगलवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने काे मिला। निवेशक हाल में लिस्ट हुई डिजिटल कंपनियां तथा ग्राहकों तक ऑफलाइन डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क तैयार करने वाली उनकी प्रतिस्पर्धी कंपनियाें का मूल्याकंन करने में लगे हैं। ऐसा लगता है कि पूर्व के उत्साह ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया है।कच्चा तेल 82.64 डाॅलर प्रति बैरलएशिया में शंघाई तथा सियोल के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं हांगकांग तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.72 प्रतिशत तेजी के साथ 82.64 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh