घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 531 अंक फिसल कर 48348 अंक पर आकर बंद हुआ। एनर्जी और आईटी शेयरों में जमकर मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई।


मुंबई (पीटीआई)। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1,000 अंकों का उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। बाद में बीएसई सेंसेक्स 530.95 अंक या 1.09 प्रतिशत लुढ़क कर 48,347.59 अंक पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 133 अंक या 0.93 प्रतिशत फिसल कर 14,238.90 अंक पर आकर बंद हुआ।रिलायंस इंडस्ट्रीज टाॅप लूजरसेंसेक्स चार्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में करीब 5.36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड के शेयर मुनाफावसूली की बिकवाली में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स चार्ट में शामिल 21 कंपनियां नुकसान के साथ बंद हुए जबकि 9 शेयर ही लाभ के साथ बंद हुए।रिपब्लिक डे पर बंद रहेंगे बाजार
लाभ कमाने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, सनफार्मा, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और डाॅ. रेड्डीज शामिल रहे। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, मंथली एक्सपायरी, छुट्टियों वाले सप्ताह, तिमाही परिणाम और बजट की वजह से बाजार में भारी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh