शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उछाल देखने को मिला है। सेंसेक्स मंगलवार को 2476 अंकों की बड़ी उछाल के साथ 30 हजार अंक पार गया है।

मुंबई (पीटीआई) बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 2,476 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 30,000 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, वैश्विक समीकरणों में व्यापक बढ़त के बीच, बाजार में एक दिन में सबसे बड़ी उछाल देखने को मिली। दिन में कारोबार के दौरान 2,567 अंक चढ़ने के बाद, 30 सूचकांकों वाला सेंसेक्स 2,476.26 अंक या 8.97 प्रतिशत बढ़कर 30,067.21 अंक पर बंद हुआ। प्रतिशत के लिहाज से मई 2009 के बाद सेंसेक्स में सबसे ज्यादा उछाल आया है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 708.40 अंक या 8.76 प्रतिशत बढ़कर 8,792.20 अंक पर पहुंच गया। अगर पिछले सत्र की बात करें तो सेंसेक्स शुक्रवार को 674.36 अंक या 2.39 प्रतिशत गिरकर 27,590.95 पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 170 अंक या 2.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,083.80 पर बंद हुआ था।

सभी कंपोनेंट पॉजिटिव नोट पर हुए बंद

सेंसेक्स के सभी कंपोनेंट पॉजिटिव नोट पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक 22 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा। इसके बाद एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, मारुति, एचसीएल टेक और हीरो मोटोकॉर्प का स्थान रहा। आनंद राठी के हेड- इक्विटी रिसर्च (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा, 'एशियाई बाजारों में वैश्विक संकेतों के बाद भारतीय बाजार सकारात्मक रुख पर खुला क्योंकि दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों में कुछ गिरावट देखी गई है। यही कारण रहा कि शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुए।'

Posted By: Mukul Kumar