Sensex Nifty Live Update: बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्‍स 650 अंक चढ़कर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी फिफ्टी ने एक बार फिर से 18000 के स्‍तर का पार कर लिया।

मुंबई (पीटीआई)। Sensex Nifty Live Update: आज 10 जनवरी को बीएसई सेंसेक्स 650 अंक से अधिक की तेजी के साथ 60,000 के स्तर को पार कर गया, जबकि एनएसई निफ्टी सोमवार को 18,000 के ऊपर बंद हुआ। इसके पीछे का कारण यह रहा कि आईटी और फाइनेंस कंपनियों की तीसरी तिमाही के रिजल्‍ट इसी हफ्ते आ रहे हैं। इसको देखते हुए निवेशकों ने इससे जुड़ी सभी प्रमुख कंपनियों के शेयर्स में गहरी दिलचस्पी दिखाई है।

सेंसेक्‍स और निफ्टी में जोरदार बढ़त
लगातार दूसरे मार्केट सेशन में बढ़ते हुए, 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्‍स दिन के उच्च स्तर 60,427.36 तक पहुंच गया, फिर 60,395.63 पर बंद हुआ, जो 650.98 अंक यानि कि 1.09 प्रतिशत अधिक था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 190.60 अंक यानि 1.07 प्रतिशत चढ़कर 18,003.30 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स चार्ट में टाइटन, मारुति, एसबीआई, एलएंडटी, एसबीआई, एचडीएफसी और कोटक बैंक टॉप गेनर्स के रूप में उभरे, जोकि 3.29 प्रतिशत तक चढ़ गए। हालांकि इसके विपरीत, विप्रो, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और पावरग्रिड सोमवार के टॉप गेनर्स रहे, जो 2.47 प्रतिशत तक गिर गए। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर्स ने आज अच्‍छी बढ़त हासिल की और मार्केट को 1 परसेंट से ज्‍यादा ऊपर उठाया।

स्मॉलकैप इंडेक्‍स ने सेंसेक्‍स से बाजी मारी
"कमजोर ग्‍लोबल मार्केट और बढ़ते कोविड केसेस के बीच, घरेलू स्‍टॉक बाजार ने कमाई के मौसम में अच्‍छी शुरुआत की। सेक्‍टर के लिहाज से बीएसई कैपिटल गुड्स, रियल्टी, इंडस्ट्रियल, बैंकिंग, ऑटो और फाइनेंस में 2.25 फीसदी तक की तेजी आई। ओवरऑल मार्केट में बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.19 फीसदी की तेजी के साथ बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि सेंसेक्स के मिडकैप और लार्जकैप इंडेक्‍स ने कमजोर प्रदर्शन किया।

Posted By: Chandramohan Mishra