घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 834 अंक उछल कर बंद हुआ। सेंसेक्स में यह तेजी एचडीएफसी बैंक एचडीएफसी आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में जबरदस्त खरीदारी की वजह से आई।


मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 834.02 अंक या 1.72 प्रतिशत उछाल के साथ 49,398.29 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 239.85 अंक या 1.68 प्रतिशत तेजी के साथ 14,521.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसके बाद लाभ कमाने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा और एनटीपीसी शामिल रहे।टेक महिंद्रा टाॅप लूजर


दूसरी ओर टेक महिंद्रा, आईटीसी और एमएंडएम के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ बंद हुए। रिलायंस सिक्योरिटीज में स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी के मुताबिक, मजबूत ग्लोबल रुख की वजह से पिछले दो कारोबारी सत्रों से गिर रहा घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त सुधार देखने काे मिला। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के निवेशकों में अर्थव्यवस्था को लेकर भरोसा बढ़ा है जिसकी वजह से बाजार में तेजी रही।कच्चा तेल 55.42 डाॅलर प्रति बैरल

एशियाई बाजारों में हांगकांग, सियोल और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे बड़े लाभ के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई के शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में आकर टूट गया और यहां सौदे नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार पाॅजिटिव नोट के साथ शुरू हुए। ग्लोबल बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 1.22 प्रतिशत उछाल के साथ 55.42 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh