Jamshedpur: पार्लियामेंट्री इलेक्शन को लेकर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा सेंसेटिव व हाईली सेंसेटिव बूथ को आइडेंटिफाई कर लिया गया है. जमशेदपुर पार्लियामेंट्री सीट में 1626 बूथ हैं जिसमें से 1325 बूथ सेंसेटिव व हाईली सेंसेटिव हैं.

Booths के nature के हिसाब से होगा security arrangement
पार्लियामेंट्री इलेक्शन के मद्देनजर एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा असेंबली वाइज सेंसेटिव, हाईली सेंसेटिव व जेनरल बूथ्स को आइडेंटीफाई किया गया
है। बूथों की नेचर के हिसाब से ही यहां सिक्योरिटी अरेंजमेंट व फोर्स का डिप्लॉयमेंट किया जाएगा। सिक्योरिटी के लिए डिस्ट्रक्ट पुलिस के साथ ही जैप, आरएपी के साथ ही रैफ की भी तैनाती की जाएगी।

जमशेदपुर वेस्ट में केवल 11 हैं साधारण बूथ
जमशेदपुर पार्लियामेंट्री सीट में असेंबली वाइज बात करें तो ज्यादातर बूथ सेंसेटिव व हाईली सेंसेटिव है। यहां जेनरल बूथ की संख्या सबसे कम केवल 293 हैं। इनमें सबसे कम 11 जेनरल बूथ जमशेदपुर वेस्ट असेंबली एरिया में हैं। इसी तरह अगर सबसे ज्यादा जेनरल बूथ की बात करें तो पोटका के 92 बूथ शामिल हैं। जुगसलाई में इसकी संख्या 20 व जमशेदपुर इस्ट में 26 है।

जुगसलाई व मानगो में अक्सर होती है problem
जुगसलाई असेंबली के साथ ही जमशेदपुर वेस्ट में मानगो सहित कुछ ऐसे एरियाज हैं जहां बूथ बनाना मजबूरी है, लेकिन वहां एडमिनिस्ट्रेशन व पुलिस को काफी टाइट सिक्योरिटी अरेंजमेंट करना पड़ता है। इन जगहों पर अक्सर वोटिंग के दौरान मारपीट व झड़प की वारदातें सामने आती रहती हैं। इस कारण पहले से ही प्लानिंग के तहत इन प्लेसेज पर सिक्योरिटी अरेंजमेंट किया जा रहा है।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

 

 

Posted By: Inextlive