-जिला अस्पताल को शासन से मिली एंबुलेंस

UNNAO: शहर में किसी भी वीआईपी के आने पर डॉक्टरों की टीम को लेकर जिला अस्पताल की एंबुलेंस चली जाती है इससे रोगियों को 108 एंबुलेंस सेवा पर ही निर्भर रहना पड़ता था। इनके न होने पर अस्पताल प्रशासन एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं करा पाता था। रोगियों की इस अहम समस्या को दूर करने के लिए शासन ने जिला अस्पताल को वीआईपी ड्यूटी के लिए नई एंबुलेंस दी है।

जिला चिकित्सालय में अभी तक मात्र एक एंबुलेंस थी। वीआईपी के आने पर यह एंबुलेंस डाक्टरों टीम को लेकर चली जाती है। इससे रोगियों को 108 एंबुलेंस पर निर्भर रहना पड़ता है। अक्सर 108 एंबुलेंस न मिलने से रोगियों को निजी एंबुलेंसों का सहारा लेना पडता है। इस समस्या को देखते हुए सीएमएस डॉ। एसपी चौधरी ने शासन को पत्र लिखकर एंबुलेंस की मांग की थी। प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव ने रोगियों को आने वाली समस्या को देखते हुए जिला अस्पताल को एक नई एंबुलेंस दी है।

Posted By: Inextlive