September 2022 Vrat And Festivals : सितंबर के महीने में पितृ पक्ष से लेकर नवरात्रि जैसे कई बड़े आयोजन होते हैं। आइए जानें इस महीने के अन्य व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। September 2022 Vrat And Festivals : सितंबर के महीने में कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं। इस महीने की शुरुआत ऋषि पंचमी व्रत के साथ हो रही है। ऋषि पंचमी व्रत 1 सितंबर दिन गुरूवार को पड़ रही है। वहीं 10 सितंबर से पितृ पक्ष यानी कि महालया श्राद्धारम्भ की शुरुआत हो रही है। इसके अलावा 26 सितंबर को शारदीय नवरात्रारम्भ हो रहा है। आइए जानें सितंबर महीने के अन्य व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट... सितंबर 2022 01 सितंबर .गुरूवार - ऋषि पंचमी व्रत। 02 सितंबर . शुक्रवार - सूर्य षष्ठी व्रत। लोलार्क षष्ठी । 03 सितंबर . शनिवार - मुक्ताभरण सप्तमी व्रत। 04 सितंबर . रविवार - श्री दुर्गाष्टमी व्रत। श्री राधाष्टमी। 06 सितंबर . मंगलवार - जल झूलनी एकादशी व्रत स्मार्त। 07 सितंबर . बुधवार- जल झूलनी एकादशी व्रत वैष्णव। 08 सितंबर .गुरूवार - प्रदोष व्रत।
09 सितंबर . शुक्रवार - अनन्त चतुर्दशी व्रत। 10 सितंबर . शनिवार - महालया श्राद्धारम्भ। 11 सितंबर . रविवार - आश्विन मास कृष्ण पक्षारम्भ। द्वितीया श्राद्ध। 12 सितंबर . सोमवार - तृतीया श्राद्ध।13 सितंबर . मंगलवार - चतुर्थी श्राद्ध । संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत। 14 सितंबर . बुधवार- पंचमी श्राद्ध। 15 सितंबर .गुरूवार - चंद्र षष्ठी व्रत।


17 सितंबर . शनिवार - श्री महालक्ष्मी व्रत। कालाष्टमी। सप्तमी श्राद्ध 18 सितंबर . रविवार - जीवित्पुत्रिका (जीउतिया) व्रत। अष्टमी श्राद्ध। 19 सितंबर . सोमवार - मातृ नवमी। नवमी श्राद्ध। 20 सितंबर . मंगलवार - दशमी श्राद्ध।21 सितंबर . बुधवार- इन्दिरा एकादशी व्रत सबका। एकादशी श्राद्ध। 22 सितंबर .गुरूवार - द्वादशी श्राद्ध। 23 सितंबर . शुक्रवार - प्रदोष व्रत। त्रयोदशी श्राद्ध। 24 सितंबर . शनिवार - चतुर्दशी श्राद्ध। 25 सितंबर . रविवार - स्नान - दान - श्राद्धादि की अमावस्या । अमावस्या श्राद्ध। पितृ विसर्जन । 26 सितंबर . सोमवार - शारदीय नवरात्रारम्भ। कलश स्थापना। 29 सितंबर .गुरूवार - वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत। 30 सितंबर . शुक्रवार - उपांग ललिता पंचमी व्रत।

Posted By: Shweta Mishra