एंडी मुरे भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.


साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में वुमेन कैटेगरी का खिताबी मुकाबला 4 बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स और तीसरी सीड पोलैंड की एग्निएस्का राड्वांस्का के बीच खेला जाएगा, जिन्होंने गुरुवार को जर्मनी की एंजेलीक कर्बर को 6-3, 6-4 से हराकर पहली बार इस ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई। वहीं सेरेना ने बेलारूस की दूसरी सीड विक्टोरिया अजारेंका पर 6-3, 7-6 (8-6) से जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। सोंगा से भिड़ेंगे मुरेइससे पहले बुधवार देर रात मेन कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में अपने होम क्राउड के बीच खेलते हुए ब्रिटिश प्लेयर एंडी मुरे ने स्पेन के डेविड फेरर को हराकर सेमीफाइनल में फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से भिडऩे का अधिकार हासिल कर लिया। हालांकि चौथी सीड मुरे को सातवीं सीड फेरर के खिलाफ 6-7, 7-6, 6-4, 7-6 से जीत दर्ज करने में पसीने छूट गए।बोपन्ना-झेंग क्वार्टर फाइनल में
इंडिया के रोहन बोपन्ना और उनकी चाइनीज पार्टनर जी झेंग की जोड़ी विंबलडन में मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। दसवीं सीड इस इंडो-चीनी जोड़ी ने बुधवार देर रात हुए मैच में डेनियल बार्सियली और रॉबर्टा विंसी की छठी सीड इटैलियन जोड़ी को 6-0, 6-3 से शिकस्त दी। अब उनकी टक्कर दूसरी सीड माइक ब्रायन और लिसा रेमंड की अमेरिकन जोड़ी से होगी।

Posted By: Inextlive