AGRA: AGRA: फतेहाबाद रोड स्थित जेपी होटल में पांच और छह मार्च को होने वालीकार्डिकोन ख्0क्म् यूपीसीएसआई कार्डियोलोजिस्ट एकत्र होने जा रहे हैं। इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में करीब 700 कॉर्डियोलॉजिस्ट एक साथ हार्ट की गंभीर बीमारियों पर चर्चा करेंगे।

केंद्रीय मंत्री करेंगे उदघाटन

कार्डियोलोजिस्ट डॉ। सीआर रावत ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य मानव संसाधन प्रो। रामशंकर कठेरिया करेंगे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कार्डियोथोरिसिक सर्जन डॉ। मुर्तजा चिश्ती, प्रो। डॉ। राम सिंह, डॉ। वीके जैन, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। एसके गर्ग, विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर मोहम्मद मुजम्मिल, डॉ। मनोज रावत, रानी सरोज गौरिहार, डॉ। एके त्रिवेदी, डॉ। सतेन्द्र तिवारी उपस्थित रहेंगे।

कुंभ की तरह लगेगा मेला

उन्होंने बताया कि हृदय के डॉक्टर्स की ख्ख् सालों में पहली बार इतनी बड़े स्तर पर कांफ्रेंस होने जा रही है। इस कांफ्रेंस पर देश विदेश के करीब 700 कार्डियोलॉजिस्ट एकत्र होगें। यूपी के अलावा देश और विदेश से भी इस कार्यक्रम में अपनी भागेदारी निभाएंगे।

'दिल देके देखो' रहेगा स्लोगन

'दिल देके देखो' स्लोगन के साथ सभी डॉक्टर ऑर्गन डोनेट करने के लिए शपथ पत्र भी भरेंगे। मरने के बाद हमारे कई ऑर्गन दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं इसलिए हम सब आर्गन को डोनेट करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। डॉ। सीआर रावत के अनुसार जिस प्रकार हार्ट ट्रांसप्लांट होता है, उसी प्रकार अब कार्डियो ट्रांसप्लांट भी हो रहा है। इसकी अभी आगरा में शुरूआत नहीं है। लेकिन इसके लिए हम सब प्रयासरत हैं। इंडिया में अब तक क्भ्0 कॉर्डियो ट्रांसप्लांट किये जा चुके हैं। दुनिया के करीब क्70 देशों में इस प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है।

Posted By: Inextlive