- 31 दिसंबर के बाद केबल कनेक्शन की जगह लगेंगे सैटअप बाक्स

- अवैध कनेक्शन पाये जाने पर केबल ऑपरेटरों का होगा चालान

HARIDWAR (JNN) : शहर में मनोरंजन कर चोरी करने वालों के खिलाफ जल्द ही केबल कनेक्शनों का सर्वे कराया जायेगा। सर्वे के दौरान यदि कहीं अवैध कनेक्शन पाये जाते है केबल ऑपरेटरों पर कार्रवाई कर चालान किया जाएगा।

पाए गए थे म्00 अवैध कनेक्शन

केन्द्र सरकार ने अभी तक लखनऊ, बिहार, हल्द्वानी में डीटीएच कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब हरिद्वार में भी जल्द ही सभी घरों में डीटीएच सैटअप बाक्स कनेक्शन लगाये जायेंगे, जिसके लिए चैनल के हिसाब से रेट तय होंगे। मनोरंजन कर विभाग ने इसके लिए शहर के केबल ऑपरेटरों को निर्देश दे दिए है। मनोरंजन कर विभाग ने विगत माह रुड़की क्षेत्र में छापेमारी कर म्00 अवैध केबल कनेक्शन पाये थे। फ् केबल ऑपरेटरों को नोटिस जारी करते हुए भ्भ् हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया। डीटीएच कनेक्शन पर यही कर ख्भ् रूपये घरेलू कनेक्शन पर तथा भ्0 रूपये कर्मिशयल कनेक्शन पर वसूलता है।

---------------------------

साल वार कितना वसूला मनोंरजन कर

साल कर

ख्0क्ख्-क्फ् भ्फ्। ब्ख् लाख

ख्0क्फ्-क्ब् भ्ब्। भ् लाखख्0क्ब्-क्भ् म्0 लाख

------------------------

हरिद्वार में शीघ्र ही केबल कनेक्शनों का सर्वे कराया जायेगा। अवैध कनेक्शन पाये जाने पर केबल ऑपरेटरों पर कार्यवाही कर पेनाल्टी लगाई जायेगी।

- सत्ये सिंह बिष्ट, जिला मनोंरजन कर अधिकारी

------------------------

Posted By: Inextlive