-लोग हो रहे परेशान, नहीं हो पा रहा है करेक्शन

PRAYAGRAJ: सुविधा केंद्रों को बंद करके गवर्नमेंट ने बैंक और पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था तो कर दी, लेकिन नेटवर्क नहीं आने से पूरा सिस्टम धरा का धरा रह गया है। ऐसे में लोग इन सेंटर्स का चक्कर काटकर लौट रहे हैं। स्टाफ की ओर से सर्वर डाउन होने की दलील दी जा रही है। इसके साथ आधार कार्ड में करेक्शन का काम भी नहीं हो पा रहा है। दिसंबर के बाद जनवरी में भी यह समस्या बनी हुई है।

पिछले पांच दिन से बंद है सर्वर

बेनीगंज के रहने वाले दीपक और देवेश बड़े पोस्ट ऑफिस में आधार करेक्शन कराने गए थे। लेकिन उनको यहां से वापस लौटा दिया गया। बताया गया कि सर्वर डाउन चल रहा है। पिछले पांच दिन से यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। वही कुछ बैंकों में मॉर्निग में पहुंचकर आधार कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। लेकिन इसके बाद सर्वर डाउन होने पर लोगों को निराश होना पड़ रहा है। रोजाना सैकड़ों लोग सर्वर के काम नहीं करने से दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Posted By: Inextlive