फेस्‍िटव सीजन पर केंद्र सरकार ने लोगों की खुशियों को एक बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है। सरकार ने शुक्रवार को सभी कर योग्य सेवाओं पर 0.5 फीसदी का उपकर लगाने का ऐलान किया है। जिससे देश में विमान यात्रा होटल में खाने से लेकर बैंकिंग तक सभी सेवाएं 15 नवंबर से महंगी हो जाएंगी।


रकम का इस्तेमालवित्त मंत्रालय ने कल शुक्रवार को ऐलान किया है सरकार 15 नवंबर 2015 से सभी सेवाओं पर 0.5 फीसदी की दर से स्वच्छ भारत उपकर लगाएगी। जिससे लोगों की जेब पर अचानक से एक बड़ा झटका आ जाएगा। हालांकि सरकार का कहना है कि यह उपकर स्वच्छ भारत कार्यक्रम के वित्तपोषण के लिए लगाया जा रहा है। यह देशवासियों के हित में उठाया गया कदम हैं, क्योंकि इस तरीके से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल स्वच्छ भारत अभियान के लिए किया जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि सरकार ने बजट में पहले ही इसका प्रावधान कर दिया था। सरकार के मुताबिक सालाना स्वास्थ्य पर 6,700 करोड़ रुपए खर्च होता है। इससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलेगी।टैक्स के दायरे में
ऐसे में अब हर 100 रुपये पर इस टैक्स का भार 50 पैसा आएगा। मतलब यदि आप किसी सीए को 2,000 रुपये फीस दे रहे हैं तो अब 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इस बढ़े हुए सर्विस टैक्स के दायरे में होटल, सीए, हवाई यात्रा, केबल सर्विस, कूरियर, इंश्योरेंस शामिल है। इसके अलावा फोटोग्राफी, रेल ट्रेवल एजेंट, टूर ऑपरेटर जैसी अन्य कई सेवाएं भी इसके दायरे में आएंगी। इससे साफ है कि सरकार आम आदमी के जीवन से जुड़ी हर बेसिक और जरूरी चीजों पर यह कर लगा रही है। बताते चलें कि कल रात सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर भी एक्साइज ड्यूटी बढा दी है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra