शेयर बाजारों ने इस कारोबारी हफ्ते की शानदार शुरूआत की. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सोमवार को रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए. सेंसेक्स 293 अंक उछलकर 27320 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 87 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 8174 पर बंद हुआ.

बाजार की चाल
शुरुआती कारोबार में आज ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स समेत हेल्थकेयर के शेयरों में अच्छी बिकवाली दर्ज की जा रही है. सेंसेक्स आज 172.22 अंकों की बढ़त के साथ 27198.92 अंकों पर खुला. इसमें यह बढ़त 0.64 फीसद की रही. पिछले सेशन के आखिरी दिन सेंसेक्स 27026.70 पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स 27211.95 अंकों की ऊंचाई तक भी पहुंचा और 27144.56 के मिनिमम लेवल को भी छुआ.
गेनर्स एंड लूजर्स शेयर
बीएसई के सेंसेक्स में ओएनजीसी, हिंडाल्को और बॉलाजी ऑटो के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई. हिंदुस्तान लीवर, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और टीसीएस के स्टॉक्स भी मजबूत रहे. वहीं एनटीपीस,महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा पावर के शेयरों में कमजोर रुख देखने को मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में ग्रासिम, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनीज और सनफार्मा के स्टॉक्स में बढ़त रही. कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, पावर ग्रिड और डीएलएफ के शेयरों में प्रॉफिट टेकिंग देखने को मिली.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra