2002 के हिट एण्ड रन केस में सलमान खान की रिव्यु पिटीशन आज कोर्ट ने रिजेक्ट कर दी है और अब अनइंटेशनल मर्डर के लिए उन पर केस चलेगा.

सलमान खान को आज उस समय शॉक लगा जब मुंबई सेशन कोर्ट ने उनके के अगेंस्ट कपेबुल होमीसाइट का मामला चलाए जाने के लोअर कोर्ट के डिसीजन को सही माना है. इस मामले में लोअर कोर्ट के डिसीजन के अगेंस्ट सलमान खान ने सेशंस कोर्ट में अपील की थी. इनीशियली सलमान खान पर केयरलेस ड्राइविंग का केस चल रहा था, लेकिन बाद में उन पर लोअर कोर्ट ने अन इंटेशनल मर्डर का केस चलाने के ऑर्डर दिए. अब अगर इस मामले में सलमान कल्पिट निकले तो उन्हें मैक्सिमम 10 साल तक की जेल टर्म की पनिशमेंट मिल सकती है. जबकि केयरलेस ड्राइविंग केस में अगर पनिशमेंट मिलता तो उन्हें दो साल की ही सजा होती. सलमान ने 28 सितंबर 2002 की रात बांद्रा में फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को हिट कर दिया था जिसमें से एक की बाद में डेथ हो गयी थी.

Pricey Salman
सलमान खान की फिल्मों में तो ज्यादा डिमांड है ही एड फिल्मों में भी सलमान को खासा पसंद किया जाता है. कोला के एड के लिए सलमान ने 20 करोड़ रुपए लिए थे. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सलमान को अपनी एड फिल्म का पार्ट तो बनना चाहते हैं पर उनकी प्राइस अफोर्ड नहीं कर सकते. ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान की एक सीमेंट ब्रांड कंपनी के साथ वे अपने प्रोडक्ट के लिए सलमान को साइन करना चाहते थे, पर सलमान ने अपने प्रीवियस एड फिल्म के रेट 20 करोड़ के हिसाब से चार्ज करने की बात कही, और सीमेंट कंपनी सिर्फ 10 करोड़ रुपए ही दे सकती थी. इसी वजह से सलमान ने सीमेंट कंपनी को मना कर दिया. सलमान के फ्रेंड का कहना है कि अगर ब्रांड पाप्युलर नहीं है तो प्राइस तो सही मिलना ही चाहिए. ऐसे में ब्रांड के पास प्लान को ड्रॉप करने के अलावा कोई आप्शंन नहीं था.

Posted By: Kushal Mishra