ALLAHABAD: नगर निगम की ओर से परिसीमन को लेकर कराए गए रैपिड सर्वे पर मची रार के बीच शनिवार को आपत्तियों के आने का सिलसिला जारी रहा। अंतिम तिथि होने के चलते देर शाम पांच बजे तक कुल 18 आपत्तिया ही आई। इनमें से अधिकतर आपत्तियां वार्डो की जनसंख्या को घटाने और बढ़ाने को लेकर थी। इनमें कहा गया है कि निगम ने जान बूझकर पहले और दूसरे के बाद तीसरे रैपिड सर्वे में वार्डो की जनसंख्या के साथ खेल किया है।

दो स्तरों पर होगी जांच

बता दें कि आपत्तियों की दो स्तरों पर जांच की जाएगी। पहले नगर निगम जोनल स्तर पर इन आपत्तियों की जांच कराएगा। इसके बाद डीएम द्वारा बनाई गई कमेटी इन आपत्तियों को खंगालेगी। दोनों स्तरों पर तैयार की गई रिपोर्ट को शासन को भेजा जाएगा। अपर नगर आयुक्त संजय कुमार का कहना है कि शनिवार को शाम पांच बजे तक का समय आपत्तियां दाखिल करने के लिए दिया गया था। उधर, पार्षदों ने आरोप लगाया था कि वार्डो में आरक्षण की गणित बदलने के दबाव के चलते रैपिड सर्वे में खेल किया गया है। इसी को लेकर निगम ने आपत्तियां दाखिल करने का मौका दिया था।

Posted By: Inextlive