- ठगी से टेरर फंडिंग का जाल फैलाने वाले शाह की बढ़ी मुश्किलें

- पाकिस्तानी हैंडलर समेत देश विरोधी तत्वों के बारे में होगी पूछताछ

LUCKNOW: टेरर फंडिंग के मास्टरमाइंड रमेश शाह को अब सात दिनों तक एटीएस के सवालों से जूझना होगा। शुक्रवार को अदालत ने रमेश शाह को सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर एटीएस के हवाले कर दिया। अब उससे एटीएस के अलावा बाकी खुफिया एजेंसियां भी पाकिस्तानी हैंडलर व राष्ट्रविरोधी तत्वों के बारे में पूछताछ करेंगी। दरअसल शाह ही पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर देश में आतंकी गतिविधियों के लिए रकम जमा करके उसे स्लीपिंग मॉड्यूल्स को मुहैया कराता था। ध्यान रहे कि उसे मंगलवार को एटीएस ने महाराष्ट्र एटीएस की मदद से पुणे से गिरफ्तार किया था।

रिमांड पर लेने से पहले जांचेंगे फिटनेस

एटीएस के अधिकारी रमेश शाह को शनिवार सुबह रिमांड पर लेकर पूछताछ करना शुरू करेंगे। इससे पहले उसकी मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट भी ली जाएगी क्योंकि उसे कुछ दिन पहले डेंगू हो गया था और पूछताछ के दौरान उसे देश के कई अलग-अलग हिस्सों में ले जाना पड़ सकता है। वहीं रिमांड के दौरान उससे आईबी और एनआईए के अधिकारी भी आतंकी संगठनों के फंडिंग नेटवर्क के बारे में पूछताछ करने की तैयारी में हैं। वही एटीएस के अधिकारी उससे यह भी पता लगाएगी कि उसके अलावा क्या कोई अन्य व्यक्ति भी है जो विदेशी हैंडलर्स से सीधे संपर्क में है। साथ ही उसने कहां-कहां से कितना पैसा प्राप्त किया और वह कहां भेजा गया। एटीएस को रमेश के पास मिले दस्तावेजों व मोबाइल से तमाम अहम जानकारियां भी मिली हैं जिनके आधार पर आगे की पूछताछ अंजाम दी जानी है। एटीएस जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार करने की तैयारी में भी है।

Posted By: Inextlive