संभल में उत्तर प्रदेश रोडवेज बस और टैंकर में भीषण टक्कर होने से सात लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर राहत व बचाव अभियान जारी है।

संभल (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के संभल में बुधवार को बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस कोहरे के कारण एक गैस टैंकर से टकरा गई। हादसे को लेकर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि यह दुर्घटना धनारी थाना क्षेत्र में हुई है। अलीगढ़ डिपो की एक यूपी रोडवेज बस आगरा-मुरादाबाद मार्ग पर एक गैस टैंकर से टकरा गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

Seven people killed in collision between a UP Roadways bus and a gas tanker truck in Sambhal; Police, administration conducting rescue operation pic.twitter.com/MrCUCPIn00

— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2020


मृतकों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी
वहीं घायलों को नजदीकी अस्पतालों में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर हैं और बचाव अभियान जारी है। स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर मदद करने में जुटे हैं। माना जा रहा है कि यह हादस कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से हुआ है। अभी तक हादसे के पीछे के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Posted By: Shweta Mishra