कभी कभी ऐसा लगता है कि परेशानियों का ना खत्‍म होने वाला सिलसिला शुरू हो गया है। आपको कारण भी समझ में नहीं आता और घर परिवार में दिक्‍कतें बढ़ती जाती हैं। कभी बीमारी कभी लड़ायी झगड़े या कभी बेवजह तनाव आप इसका कोई हल भी ढूंढ नहीं पाते। ऐसे में जरूरी है कि आप पता करें कि कहीं आपने हाल ही में जो घर बदला है उसमें कोई वास्‍तु दोष तो नहीं है। या फिर आपने घर में रेनोवेशन कराया और वो वास्‍तु के विपरीत हो गया हो। यहां हम आपको बता रहे हैं संभवित वास्‍तुदोष जो आपकी परेशानियों का कारण हो सकते हैं और उनके हल जो बिना किसी प्रकार की तोड़फोड़ या पुर्निमाण के हो सकते हैं।

1- देखें की आपके घर में कहीं खिड़की या दरवाजे विषम यानि ऑड नंबर में तो नहीं हैं। ऐसा हो तो जो भी संभव हो वो वाला दरवाजा या खिड़की बंद कर दें और उसे इस तरह इंस्तेमानल करें जैसे वो दीवार का ही हिस्सा बन जाये।

2- घर की सीढ़ियों के नीचे फिजूल समान और जूते चप्पल बिलकुल ना रखें यह बेहद अशुभ होता है। इसके अलावा सीढ़ियों की शुरूआत या अंत में एक गेट लगवा दें।

3- घर की दक्षिणी दीवार पर परिवार के स्वर्गवासी बुजुर्गों की तस्वीर टांगने से भी कल्याण का आर्शिवाद मिलता है।

4- घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर खिड़कियां ना बनवायें। अगर ऐसा है तो इन दोनों ओर की खिड़कियों पर गोल पत्तेदार पौधे लगा दें।

5- घर के प्रवेश द्वार पर अपनी नेमप्लेट जरूर लगवायें। ये नेमप्लेट चमकदार बेस पर और ब्राइट रंगों में होनी चाहिए।

6- इसके अलावा अगर आपके घर में आंगन है तो उसे बीच से ऊंचा और चारों ओर से नीचा रखें।

7- इसके बावजूद अगर दिक्कतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं और कोई कारण भी समझ ना आ रहा हो तब घर के मुख्य द्वार पर एक लाल या सिंदूरी रंग का स्वास्तिक बनवा कर लगावा सबसे सही समाधान होगा।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk

Posted By: Molly Seth