भारत के मुंबई में 1993 के सीरियल बम धमाकों और 2008 नंबर में मुबई पर हुए आतंकी हमलों के लिए जिम्‍मेदार देश के सबसे वांछित अपराधी दाउद इब्राहिम की गंभीर बीमारी की खबरें चारों तरफ छायी हुई हैं। ट्वीटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया से लेकर हर चैनल पर सुर्खी बने दाउद का लोग अपने तरीके से जिक्र कर रहें हैं। कोई ट्वीटर पर उसका मजाक बना रहा है तो कोई खबर के कंफर्म करने का इंतजार कर रहा है। बहरहाल इस खबर ने एक बार फिर ऑग्रेनाइज क्राइम को अपने अपराध संगठन डी कंपनी से और मजबूत करने वाले इस अपराधी की याद सबके जहन में ताजा कर दी है। आइये जाने इस अंतरराष्‍ट्रीय अपराधी से जुड़ी कुछ बातें जो कम ही लोगों को पता है।

ईमानदार पुलिस वाले का बेटा
बहुत कम लोग जानते हैं कि दाउद इब्राहिम एक ईमानदार पुलिस कांस्टेबल का बेटा है जो महाराष्ट्र के रत्नगिरी जिले में पोस्टेड थे। इसका जन्म महान पैगंबर ईसा मसीह की बर्थडे के ठीक एक दिन बाद 26 दिसंबर को एक कोंकणी मुस्लिम परिवार में हुआ था।
शुरू से जुड़ा अपराधियों से
दाउद का पूरा नाम दाउद इब्राहिम कास्कर है और वो बचपन से ही अपराध की ओर आकर्षित हो गया था। काफी यंग एज में ही उसने मुंबई के एक शातिर अपराधी दल के सरगना करीम लाला का हाथ थाम लिया था। करीम के संगठन के लिए दाउद काफी आपराधिक कामों जैसे ड्रग्स की बिक्री, हथियारों की खरीद फरोख्त और तस्करी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
खतरनाक आतंकी दाउद ले रहा है आखिरी सांसें, ये हैं भारत के टॉप 8 अपराधी
बहन भाइयों को जोड़ा अपराध से
दाउद के ग्यारह भाई बहन थे, जिनमें से कई को उसने अपने अपराधिक कामों के साथ जोड़ रखा था। जैसे भाई अनीस इब्राहिम और बहन हसीना।
कराची में है वांछित अपराधी दाउद, ये है नयी तस्वीर

बनाया आपराधिक संगठन
मुंबई आतंकी हमलों के बाद दाउद दुबई भाग गया और वहां जाकर उसने ऑग्रेनाइज क्राइम में कदम बढ़ाये। जिसके लिए उसने डी कंपनी के नाम से एक आपराधिक संगठन बनाया। समय गुजरने के साथ डी कंपनी पूरे दक्षिण पूर्वी एशिया का सबसे बड़ा आपराधिक संगठन बन गया।
9 दिसंबर को नीलाम होगा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद का ये होटल

सेलिब्रिटीज से रिश्ता
बॉलीवुड में दाउद के दखल का सबसे बड़ा कारण उसका सेलिब्रिटीज से नजदिकियां बढ़ाने का शौक ही था। इसी का नतीजा उसकी बेटी महारुख और जुनैद मियादाद की शादी भी थी। जुनैद मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर और पूर्व कप्तान जावेद मियादाद का बेटा है।

फोर्ब्स पर मिली जगह
दाउद ने फोर्ब्स पत्रिका के कवर पर भी अपनी जगह बनायी पर किसी अच्छे काम के चलते नहीं। उसका नाम विश्व के दस सबसे खतरनाक अपराधियों की फोर्ब्स सूची में शामिल हुआ। खास बात ये है कि दाउद इसमें टॉप थ्री में था, उससे आगे बस दो अंतरराष्ट्रीय अपराधी अयमान अल-जवाहिरी और जोकिन गुज़मैन ही थे।
दुनिया भर का ईनामी आतंकी
दाउद पूरी दुनिया का सबसे वांछित अपराधी है, जिसकी गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्तता और आतंकियों से सांठगांठ के चलते विश्व के सुरक्षा संगठनों को अर्से से तलाश है। दाउद के ऊपर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने करीब 25 मिलियन डॉलर का ईनाम घोषित किया हुआ है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth