नक्सली हमले में सात जवान गंभीर रुप से जख्मी

-पलामू के छतरपुर थाना एरिया के कालीपहाड़ी के पास की घटना

RANCHI : पलामू के छतरपुर थाना एरिया के कालीपहाड़ी के पास माओवादियों ने लैंड माइंस विस्फोट कर पुलिस वाहन उड़ा दिया। बुधवार की शाम 5.30 बजे हुए इस हमले में वाहन चालक संजय शर्मा समेत सात जवान शहीद हो गए हैं, जबकि सात जवान गंभीर रुप से जख्मी हैं। चार जवानों के लापता होने की भी बात सामने आई है। पुलिस वाहन पर नक्सली हमले की जानकारी मिलने के बाद पलामू के डीआईजी साकेत कुमार सिंह और एसपी मयूर पटेल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। इधर, माओवादियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

चैनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में माओवादियों का दस्ता घूम रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम माओवादियों की तलाश में कालीपहाड़ी के पास जैसे ही पहुंची, नक्सलियों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए काउंटर फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच हुसैनाबाद से पुलिस फोर्स मौके पर आ रही थी। हुसैनाबाद के थानेदार जिप्सी और अन्य जवान 407 वाहन पर आ रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लैंडमाइंस विस्फोट किया गया, जिसमें टाटा 407 वाहन आ गया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए।

Posted By: Inextlive