Meerut । नगर निगम के प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को रिटायर्ड कर्नल राजकुमार बालियान के निर्देशन में गढ़ रोड पर प्रतिबंधित पॉलिथिन के खिलाफ अभियान चलाया। प्रवर्तन दल ने राजस्व निरीक्षक नटराजन के साथ अभियान चलाकर कुल 7 किलो से ज्यादा प्रतिबंधित पॉलिथिन जब्त की। साथ ही 5000 जुर्माना भी वसूला गया। नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम कर निर्धारण अधिकारी नरसिंह राणा के नेतृत्व में बच्चा पार्क पहुंची और बड़े बकायेदारों को चिन्हित करके उनसे हाउस टैक्स वसूला। इस दौरान कुल तीन लाख के कर की वसूली की गई ।

सफाई कर्मचारियों ने बताई समस्याएं

शुक्रवार को सर्किट हाउस पहुंची राज्य निगरानी समिति मेरठ की सदस्य कविता वाल्मीकि को उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ शाखा के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल महामंत्री सतीश छजलाना, विनेश विद्यार्थी, कैलाश चंदोला ने मुलाकात करते हुए बताया कि नगर निगम मेरठ में सफाई कर्मियों का शोषण चरम पर है। कविता वाल्मीकि ने कहा कि वह मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगी।

Posted By: Inextlive