-कत्ल में प्रयुक्त पिस्टल व चुराए गए सोने और चांदी के आभूषण भी बरामद

-करेली के गौसनगर में 30/31 अक्टूबर की रात हुई थे वकील मो। इदरीस की हत्या

PRAYAGRAJ: अधिवक्ता मो। इदरीश की हत्या में शामिल सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों के पास से चोरी के आभूषण व हत्या में युक्त पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है। पूछताछ में आरोपितों ने गुनाह कबूल कर लिया है। सभी गिरोह बनाकर करेली के साथ आसपास के थाना क्षेत्रों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे।

गैंग का एक शख्स अब भी पकड़ से दूर

पुलिस के मुताबिक सातों को अंधी टीला के पास से गिरफ्तार किया गया। क्राइम ब्रांच को मुखबिर ने खबर दी थी कि सातों वहां वकील के घर चुराए गए आभूषण की डील करने वाले हैं। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अपना नाम मो। तौहीद निवासी मरियाडीह बमरौली थाना धूमनगंज, मो। कैश निवासी मकदूमपुर थाना पिपरी कौशाम्बी, मो। वसीम उर्फ छोटीमाल निवासी रजवाड़ा थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखण्ड हालपता हड्डी गोदाम पौवा कॉलोनी करेली, मो। इब्ने आलम उर्फ इल्ला निवासी दामूपुर थाना धूमनगंज, मो। कामरान निवासी कसारी मसारी चकिया धूमनगंज व मुकेश निषाद निवासी मछली मण्डी सदियापुर थाना करेली बताया। पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने बताया कि घटना वाली रात 30 अक्टूबर को तौहीद, मो। कैश, वसीम, मोहतसिम, इब्ने आलम व आतिशान चोरी की नीयत से करेली गौस नगर में घूम रहे थे। गेट में बाहर से बंद ताला तोड़ कर सभी घर में घुस गये। अंदर उसकी पत्‍‌नी व साला सो रहे थे। दोनों को सभी ने एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद कमरे में रखे गहने समेट लिए। वह घर से निकलते इसके पहले इदरीश पहुंच गया और विरोध की कोशिश करने लगा। उसके द्वारा विरोध के प्रयास को देख चोरों ने पिस्टल से गोली मार कर सभी फरार हो गए थे। आतिशान अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

पुलिस ने बरामद किया लूट का सामान

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों के पास से वकील की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल 32 बोर, दो जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस, दो तमंचा व दो जिंदा कारसतू, 45 हजार रुपये, वकील की पत्‍‌नी का चोरी हुआ मोबाइल, एक सोने का हार व झुमका , चांदी का कड़ा व ब्रेसलेट, 11 अंगूठी चार चेन, 138 बिछिया, एक सिक्का, दो पाजेब, दो करधनी, 29 पायल, दो लटकन , 259 घुघरू, पांच मोबाइल, एक लैपटॉप दो सब्बल बरामद हुए हैं।

Posted By: Inextlive