IS attack in Damascus Syria: सीरिया में IS के घातक गुरिल्‍ला हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। 9 दिसम्‍बर को फिर से एक बार राजधानी दमिश्‍क में हमला हुआ है।


दमिश्क (आईएएनएस): IS attack in Damascus Syria: सीरिया के दीर अल-जौर प्रांत में सैन्य स्थलों पर इस्लामिक स्टेट (IS) के हमले के दौरान सात सैनिक और सरकार समर्थक लड़ाके मारे गए हैं। एक वॉर मॉनीटर ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, हमला दक्षिणी देर-अल-ज़ौर में T2 ऑयल स्‍टेशन के पूर्व में सैन्य ठिकानों पर किया गया था।

फिर से जगह जमाने के लिए आईएस लड़ रहा गुरिल्‍ला वॉर
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूके स्थित वॉचडॉग ने इस साल अब तक ऐसे हमलों में मरने वालों की संख्या 594 बताई है, जिसमें 44 आईएस आतंकवादी, 385 सैनिक और सरकार समर्थक लड़ाके, साथ ही 165 नागरिक शामिल हैं। IS सीरिया में कब्‍जाए हुए अपने प्रमुख इलाके खो चुका है और उसके लड़ाकू ग्रुप्‍स को पूर्वी सीरिया के विशाल रेगिस्तानी क्षेत्र में फिर से जगह बनाने के लिए गुरिल्ला वॉर का सहारा लेना पड़ रहा है।

Posted By: Chandramohan Mishra