देश के मेट्रो रेल‍ सर्व‍िस स‍िटीज में आज हैदराबाद का नाम भी शाम‍िल हो गया है। ज‍िससे अब ऐतिहासिक शहर हैदराबाद में भी लोग मेट्रो रेल सफर का मजा ले लेंगे। यूं तो देश के कई बड़े शहरों में मेट्रो की सेवाएं म‍िल रही हैं ले‍क‍िन हैदाराबाद काफी चर्चा में हैं। यहां की मेट्रो रेल सर्वि‍स दूसरी जगहों से काफी अलग है। आइए जानें वो 7 चीजें जो हैदराबाद मेट्रो रेल को बनाती हैं स्‍पेशल...


देश का नौवां शहरहैदराबाद मेट्रो रेल सेवा वाला नौवां शहर है। इसके पहले कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, गुड़गांव, बेंगलुरु और लखनऊ में यह सेवा थी। 35 महिला ड्राइवरयहां पर 120 मेट्रो रेल ड्राइवर्स में 35 महिला ड्राइवर भी शामिल होंगी। महिला ड्राइवर्स की सुरक्षा के लिए मेट्रो के अंदर सीसीटीवी कैमरे तो लगे ही हैं साथ ही कंट्रोल रूम से लगातार इनकी निगरानी होगी।यूजर फ्रेंडली स्टेशन हैदराबाद में मेट्रो के 24 स्टेशन हाईटेक और यूजर फ्रेंडली होंगे। मेट्रो के हर स्टेशन पर यात्रियों के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन अपलब्ध होगी।  हैदराबाद में मेट्रो रेल की कमान संभालेंगी 35 महिला ड्राइवर्स, मिलें देश की पहली रेल बस व ट्रक ड्राइवर सेदेश का सबसे बड़ा स्टेशन
हैदराबाद का अमीरपेट मेट्रो स्टेशन इस देश का सबसे बड़ा स्टेशन होगा। यह मेट्रो स्टेशन दूसरे मेट्रो स्टेशनों से ज्यादा खूबसूरत और हाईटेक होगा।   हैदराबाद के अलावा भारत के इन 8 शहरों में भी कर सकते हैं मेट्रो का सफर

Posted By: Shweta Mishra