RANCHI : बेड़ो थाना एरिया के नेहालु गांव में चिकन-चावल खाने के बाद सात युवकों की तबीयत बिगड़ गई। बार-बार उल्टी होने की वजह से सभी को आनन-फानन में रिम्स में एडमिट कराया गया, जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। ये सभी युवक मिशन मोदी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। इस बाबत मिशन मोदी के अनुरंजन अशोक ने आरोप लगाया कि इन युवकों की जान लेने की नीयत से ही उनके भोजन में जहर मिलाया गया था।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, खेत मालिक पवन कुमार साहू के खेत में ये सभी युवक सिंचाई कार्य कर रहे थे। रात बारह बजे के करीब सभी ने वहीं पर चिकन-भात खाया। इसके डेढ़ घंटे बाद सभी को उल्टी होनी शुरू हो गई। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। बाद में गांव के ही आशीष भगत ने सभी को अपनी कार से बेड़ो अस्पताल पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रिम्स भेज दिया गया।

युवकों का पवन से हुआ था विवाद

बताया जाता है कि खेत में सिंचाई को लेकर पवन कुमार साहू की एक युवक से बकझक हुई थी। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही कि इसी को लेकर किसी ने चावल व चिकन में जहर मिला दिया गया होगा। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

Posted By: Inextlive