एक छात्रा को लोगों ने तमगा दिया 'फेक' का। इन्‍हें झूठा इसलिए बताया गया क्‍योंकि इन्‍होंने छह महीने में अपने वजन को आधा कर लेने का दावा करते हुए अपनी पहले और वर्तमान की फोटो को पोस्‍ट किया। इस तस्‍वीर और इनके दावे को लोगों ने झूठा बताया। ये हैं कार्डिफ से अबिगेल पीटर्स।

ऐसा कहती हैं अबिगेल
अबिगेल कहती हैं कि उन्होंने छह महीने पहले स्केल से खुद को 81Ibs नापा था। उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर और लोगों से प्रेरणा लेते हुए खुद को शेप में लाने के लिए अपना एक निजी ट्रेनर रखा। उसके बाद अब 20 वर्षीय अबिगेल ने इस बात का दावा किया है कि अब उन्होंने अपना पहले से करीब आधा वजन कम कर लिया है। इसके लिए वह अपने ट्रेनर, सख्त डाइट और नियमित वर्कआउट को धन्यवाद करती हैं, लेकिन वहीं अब अबिगेल निराश हैं अपनी बदली हुई सेल्फी पर मिलने वाली नकारात्मक प्रतिक्रिया को देखकर।

उनको गर्व है कि समय पर उन्होंने अपना लक्ष्य पा लिया। ऐसे में उनको आश्चर्य भी होता है लोगों का 'झूठा' सरीखा कमेंट और प्रतिक्रिया देखकर, लेकिन इसको भी वह अपनी प्रेरणा के तौर पर लेती हैं।

यही नहीं उनके माता-पिता उनको हमेशा हेल्दी फूड खाने को कहते थे, लेकिन उनकी कमजोरी हमेशा चीज़ बर्गर को खाने के बाद ही दूर होती थी, लेकिन जब उन्होंने ट्रेनर रेयान को हायर किया तो उन्होंने सबकुछ छोड़ दिया। उनके इंस्ट्रक्शंस को खूब माना और नतीजा दिखने लगा। इसके बाद उनके शरीर से चर्बी कम होने पर त्वचा में तेजी के साथ स्ट्रेच मार्क्स आने लगे। इसके लिए उन्होंने अपनी स्किन को टोन करना शुरू कर दिया।

Courtesy by Mail Online

inextlive from Bizarre News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma