-कीडगंज पार्षद ने किया नैनी एसटीपी का निरीक्षण, तो सामने आई हकीकत

-कीडगंज, बहादुरगंज, मुट्ठीगंज के साथ ही अन्य इलाकों की स्थिति बहुत खराब

PRAYAGRAJ: अभी दो-तीन दिन ही शहर में बरसात हुई है और शहर के नाले और सीवर बैक फ्लो मार रहे हैं। एसटीपी और पम्पिंग स्टेशन पानी नहीं खींच पा रहे हैं। पुराने शहर के रामबाग, कीडगंज, बहादुरगंज, मुट्ठीगंज के साथ ही अन्य इलाकों की स्थिति बहुत खराब है। बारिश होते ही घरों में पानी घुस जा रहा है। सीवर लाइन से पानी निकलने के बजाय बैक फ्लो मार रहा है। सीवर लाइन ब्लॉक होने की हकीकत को जानने के लिए कीडगंज वार्ड की पार्षद किरन जायसवाल मंगलवार को नैनी स्थित एसटीपी पहुंचीं।

मंगलवार को दिन में 11 बजे तक वाटर लेवल 83.80 मीटर और दोपहर दो बजे तक वाटर लेवल 81.20 मीटर रहा। जबकि शहर के सीवर के पानी का लेवल मेंटेन करने के लिए 79 मीटर का लेवल होना चाहिए। एसटीपी में पानी भरे होने और पम्पिंग स्टेशनों के प्रॉपर वे में पम्पिंग न होने की वजह से शहर में हल्की बरसात में ही पानी भर जा रहा है।

Posted By: Inextlive