- हाईटेक दौर में मोबाइल पर वर्चुअल दिवाली सेलिब्रेट करने का ऑप्शन इन दिनों है ट्रेंड में

- पटाखों से लेकर दीपावली पूजा तक के तमाम एप्स हैं मौजूद, गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किये जा सकते हैं एप्स

VARANASI :

बदलते वक्त के साथ त्योहारों को सेलिब्रेट करने का तरीका भी बदल चुका है। सेलिब्रेशन के तरीके टेक्नोलॉजी से कदमताल करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। पहले जहां कार्ड और चिठ्ठी के जरिये बधाई संदेश दिये जाते थे। वहीं विश करने के लिए अब मोबाइल व कम्प्यूटर का यूज होने लगा है। कुछ ऐसा ही इस बार दीवाली को मनाने के तरीकों को लेकर भी हो गया है। दीवाली कैसे मनायें, रंगोली सजाने का तरीका और तो और पटाखे भी अब मोबाइल व कम्प्यूटर स्क्रीन्स पर मौजूद हैं। तो हो जाइये तैयार वर्चुअल दीवाली मनाने के लिए।

एप्स संग हैं कई ऑप्शन

इस दीवाली को और भी हाईटेक और खास बनाने के लिए कई मोबाइल एप्स ट्रेंड में हैं। इनमे सबसे खास है पटाखा एप्स। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इस एप पर आप पटाखे भी जलाएंगे और पॉल्यूशन भी नहीं होगा। इस ऐप में आप वर्चुअल पटाखे चला सकते हैं। वहीं दिवाली खुशियां मनाने और बांटने के लिए अब आपको फॉरवर्ड किए मेसेज से बधाई देने की जरूरत नहीं है। इस एप से आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को हिंदी और इंग्लिश के अलावा कई दूसरी भाषाओं में भी बधाई दे सकते हैं। इसमें खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड भी हैं। जिनमें साइन भी किए जा सकते हैं। आप एसएमएस और ईमेल शेड्यूलिंग भी कर सकते हैं। दिवाली कभी भी पूजा के बिना पूरी नहीं हो सकती। इतना ही नहीं पूजा की विधि के लिए आपको धार्मिक किताबें खंगालने की जरूरत नहीं है। ऐप में दिवाली की पूजा का आसान तरीका है। साथ ही पूजा के पूरे सामान की लिस्ट भी एप्स पर ही मौजूद हैं। इसके अलावा मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए अगर आप रंगोली बनाने की सोच रही हैं तो इसके लिए भी एप्स हैं। एप्स के जरिए आप रंगोली के एक से बढ़कर एक डिजाइन पा सकती हैं।

Posted By: Inextlive