मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ी। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिन में भी तापमान कम रहा जिसकी वजह से काफी ठंड रही। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया कि प्रदेश में अभी ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है।


लखनऊ (पीटीआई)। मौसम विभाग का कहना था कि दिन में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहे तो दिन ठंडा रहता है। राज्य में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस राय बरेली के फुर्सतगंज में दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान झांसी में 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।झांसी राज्य में सबसे गर्म और फर्सतगंज सबसे ठंडामौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आगरा और मेरठ डिविजनों में तापमान सामान्य से बहुत ज्यादा नीचे रहा। गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर , बरेली और मुरादाबाद डिविजनों में तापमान सामान्य से कुछ ज्यादा ही नीचे बना हुआ था। वहीं झांसी डिविजन में तापमान सामान्य से नीचे रहा।अभी जारी रहेगी शीतलहर, घने कोरे में छिपे रहेंगे नगर
इसके अलावा राज्य के अन्य इलाकों में तापमान सामान्य रहा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि उत्तर प्रदेश में मंगलवार को सुबह के समय कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा। राज्य में शीतलहर का प्रकोप अभी जारी रहेगा। यूपी के कुछ स्थानों पर दिन के समय भी कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh