द‍िल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हाल ही में एक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी के घर की छत पर मल ग‍िरा म‍िला है। यह मल च‍िड़‍ियों का है क‍िसी इंसान का है। यह मामला अब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी तक पहुंच गया है। मल का सही पता लगाने के ल‍िए वैज्ञान‍िक तरीके से जांच होगी।


लैब में डीएनए जांच के लिएराष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नजदीक एक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी के घर की छत पर गिरा मल मनुष्य का है अथवा चिडिय़ों का, इसका पता तीन हफ्ते में चल जाएगा। मल के बारे में वैज्ञानिक ढंग से पता लगाने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने एनजीटी से तीन सप्ताह का समय मांगा है। सीपीसीबी की यह मांग स्वीकार करते हुए एनजीटी ने मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को करने का निर्णय लिया है। सीपीसीबी ने कहा कि उसने अधिकारी की छत से मिले मल का नमूना हैदराबाद की फारेंसिक साइंस लैब में डीएनए जांच के लिए भेजा है। मानव मल के कोलीफार्म जीवाणु
इस पर एनजीटी ने एक समिति का गठन कर छत से मल का नमूना लेने तथा यह पता लगाने को कहा था कि मल मनुष्य का है या चिडिय़ों का। समिति में डीजीसीए, सेंट्रल एविएशन रिसर्च इंस्टीट्यूट तथा सीपीसीबी के सदस्य शामिल किए गए थे। सुनवाई दौरान डीजीसीए का कहना था कि विमानों के टायलेट से आसमान में मल गिराना असंभव है। अवश्य ही यह चिडिय़ों की बीट होगी, जिसे सैन्य अधिकारी ने विमान से छोड़ा गया मानव मल समझ लिया है। हालांकि सीपीसीबी ने उक्त नमूने में मानव मल में पाए जाने वाले कोलीफार्म जीवाणु पाए थे।

अब ट्वीट से राहुल गांधी ने बीजेपी वालों को बोला लव यू ऑल...पहले भी शायराना अंदाज में कह चुके ये सब

Posted By: Shweta Mishra