25 दिसंबर तक शहर की सड़कें चकाचक करने का आदेश, माघ मेला की वजह से प्रशासन ने लिया निर्णय

ALLAHABAD: माघ मेला के मद्देनजर शहर में सीवर लाइन बिछाने के साथ ही अन्य काम 25 दिसंबर तक बंद करना है। मेले के दौरान सड़क खुदाई का काम पूरी तरह से बंद करने का डीएम ने सभी विभागों को आदेश दिया है। इसके बाद भी चारों तरफ रोड खोदने का काम जारी है। ऐसे में खोदी गई सभी सड़कें 25ग दिसंबर तक चलने लायक हो पाएंगी या नहीं, इस पर अब सवाल उठने लगा है।

बंद करना होगा काम

पुराने शहर का मुट्ठीगंज हो, लीडर रोड हो, जानसेनगंज या फिर जीरो रोड इन दिनों जोर-शोर के साथ गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा रोड को खोद कर सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। माघ मेला के दौरान कुंभ मेला 2019 की तैयारी के लिए चल रहे कार्यो को छोड़ कर शहर में अन्य कोई भी काम न कराए जाने का जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर रखा है।

सड़क बनाने की बजाय खोद रहे

25 दिसंबर की डेड लाइन करीब है। लेकिन गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा खोदी गई सड़कों की मरम्मत की बजाय नई जगह पर काम कराने का अभियान जारी है। मंगलवार को डीएसए ग्राउण्ड के सामने सड़क पर खोदाई कर रास्ता बंद कर दिया गया। पुराने शहर में जीरो रोड पर भी सीवर लाइन डालने का काम शुरू कर दिया गया है।

25 दिसंबर के बाद माघ मेला तक कुंभ मेला तैयारी को छोड़ कर अन्य कोई काम नहीं होगा। सभी विभागों को कराए जा रहे कामों को 25 दिसंबर तक ही कराने का आदेश दिया गया है। शेष काम मेला बाद कराया जाएगा। एक-दो दिन के अंदर सख्ती के साथ काम बंद कराया जाएगा।

-रितु सुहास

अपर नगर आयुक्त

नगर निगम

सीवर लाइन बिछाने का काम पूरे शहर में अक्टूबर 2018 तक कम्पलीट होना है, इसलिए तेजी के साथ काम कराया जा रहा है। माघ मेला से संबंधित एरिया में काम रोकने और सड़कों की मरम्मत का आदेश कर दिया गया है।

प्रदीप कुमार अग्रवाल

जीएम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई

Posted By: Inextlive